पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । कमालपुरा चौराहे के पास एक तेज रफ्तार टेंपो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मांडल थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मांडल थाना क्षेत्र के मालीखेड़ा निवासी सुरेश सिंह पिता बंशी लाल दरोगा उम्र 35 वर्ष जो की बनेड़ा बिजली विभाग में कार्यरत थे। शुक्रवार शाम को वे बनेड़ा से अपने किसी कार्य से बाइक पर जा रहे थे इसी दौरान कमालपुरा चौराहे के पास तेज रफ्तार टेंपो ने टक्कर मार दी। हादसे में बाईक सवार सुरेश को टक्कर मार दी ,हादसे में घायल सुरेश को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार को थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।पुलिस ने परिजनो की रिपोर्ट के आधार पर उक्त टेंपो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मृतक के एक लड़का और एक लड़की है ।