अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
बानसूर । कस्बे निकटवर्ती ग्राम चतरपुरा में नीमुचाना रोड़ पर मंगलवार देर रात ऑक्सफोर्ड स्कूल के सामने एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और निशुल्क रोटी बैंक एम्बुलेंस की सहायता से शव को बानसूर उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव को बानसूर मोर्चरी में रखवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटपुतली के टापरी गांव के रहने वाले सुगन चन्द गुर्जर पुत्र नेतराम गुर्जर बाइक पर सवार होकर चतरपुरा की तरफ से अपने गांव टापरी जा रहा था। इसी दौरान नीमुचाना रोड़ पर ऑक्सफोर्ड स्कूल के सामने एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे सुगनचंद घायल हो गए। वहीं घटना की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और युवक को एम्बुलेंस की सहायता से बानसूर उप जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव को बानसूर मॉर्क्युरी में रखवाया गया है। वहीं हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।