पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में इन पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । हादसे की कुछ देर बाद ही एक युवक ने मोके पर दम तोड़ दिया जबकि दोनों घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस की सहायता से मांडल हॉस्पिटल भिजवाया गया । मामला मांडल थाना क्षेत्र के घोड़ासी खेड़ा के पास का है । रविवार दोपहर दो बाइक्स आमने-सामने से टकरा गई,हादसे में एक बाइक पर सवार एक युवक व दूसरी बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, इनमें से एक युवक ने कुछ देर बाद ही मौके पर दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मोके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई । उन्होंने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से मांडल हॉस्पिटल भिजवाया । सूचना मिलने पर मांडल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान भूपेंद्र सिंह राजपूत ( 18 ) निवासी हनुमानगढ़ के रूप में की। पुलिस ने मृतक के शव को मांडल हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया । इधर एक्सीडेंट में घायल माल का खेड़ा निवासी कालू पिता सावर जाट और मनीष पिता गोपाल सिंह राजपूत दोनों को इलाज के लिए मांडल हॉस्पिटल भिजवाया और पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।