भीलवाड़ा । रविवार सुबह मांडल थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 158 पर दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकी दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । मांडल पुलिस ने मृतक के शव को मांडल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और पहचान के प्रयास शुरू किए वही घायलो को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया । मांडल पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 158 पर गोडासी खेड़ा के पास रविवार सुबह दो बाइकों में आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई । हादसे में माल का खेड़ा निवासी कालू पुत्र सावर जाट और मनीष पुत्र गोपाल सिंह रावणा गंभीर रूप से घायल हो गए जबकी एक अन्य की मौत हो गई जिसकी पहचान नहीं हो पाई । हादसे के बाद घटना स्थल पर लोगो की भीड़ जमा हो गई वही सूचना पर मांडल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती करवाया वही मृतक के शव को मांडल अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाते हुए पहचान के प्रयास शुरू किए । प्राथमिक जांच पड़ताल में सामने आया की मृतक बाहर का रहने वाला है और यहां चंबल ठेकेदार के अधीन काम करता था इस आधार पर पुलिस द्वारा पूछताछ कर पहचान के प्रयास किए जा रहे है ।