कोटा चित्तौड़ राजमार्ग पर ट्रक में घुसा टैंकर, चालक बाल बाल बचे
( मुकेश)
लाडपुरा|स्मार्ट हलचल/चित्तौड़ कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लाडपुरा पुलिस चौकी के समीप रविवार रात पट्टियों से भरे ट्रक में एक टैंकर जा घुसा। हालांकि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। दोनों वाहनो के चालक बाल बाल बच गए। जानकारी के अनुसार ऊपर माल क्षेत्र से पट्टिया लदान कर आ रहा था पीछे से आ रहा एक टैंकर उसमें जा घुसा जिससे पट्टियों से भरा ट्रक पलट गया। सूचना पर लाडपुरा चौकी पुलिस व ग्रामीण पहुंचे वाहनों के चालकों को निकाला गया । दोनों चालक को मामूली चोटे आई ।दोनों बाल बाल बच गए। दुर्घटना में दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।