Homeराज्यउत्तर प्रदेशकानपुर में ठीक हुआ एक्सीडेंट वाला ट्रैक , गुजरी पहली मालगाड़ी, साजिश...

कानपुर में ठीक हुआ एक्सीडेंट वाला ट्रैक , गुजरी पहली मालगाड़ी, साजिश के खिलाफ जांच शुरु -निरस्त रखीं गई18 ट्रेनें

सुनील बाजपेई
कानपुर।स्मार्ट हलचल/यहां बीते शुक्रवार की रात करीब ढाई बजे साजिश का शिकार होने के फलस्वरुप वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस 19168 रात बोल्डर से टकराकर पटरी से नीचे उतर गई थी। यह घटना गोविंदपुरी और भीमसेन स्टेशन के बीच पनकी क्षेत्र में हुई थी। अब कानपुर-झांसी रूट पर एक्सीडेंट वाला ट्रैक बहाल ठीक कर दिया गया। सुबह 7:41 बजे पहली मालगाड़ी भी गुजारी गई। उस समय यहां एनसीआर के जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी समेत झांसी और प्रयागराज मंडल के कई अधिकारी भी मौजूद रहे। जीएम ने बताया कि अभी कॉशन लेकर (स्पीड 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ्तार से ट्रेनें गुजारी जाएंगी। इस बीच इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी), आरपीएफ और रेलवे की एसएजी (सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड) टीम ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक साबरमती एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद झांसी कानपुर रूट पर चलने वाली 18 ट्रेनें रविवार को निरस्त रखीं गई। प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि ट्रैक को सही करने का काम चल रहा है।याद रहे कि बीते शुक्रवार देर रात करीब 2:30 बजे गोविंदपुरी और भीमसेन स्टेशन के बीच पनकी क्षेत्र में
वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस (19168) बोल्डर से टकराकर पटरी से उतर गई थी। राहत की बात यह रही कि सभी 22 बोगियों के डिरेल होने के बाद भी कोई हताहत नहीं हुआ । कुछ यात्रियों को मामूली चोट आई है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES