कभी भी टूटकर सड़क पर गिर सकता है पोल, विभाग नहीं दे रहा कोई ध्यान
गिड़ा। स्मार्ट हलचल/पंचायत समिति के ग्राम पंचायत करालिया बेरा के गांवों में जर्जर बिजली के पोल विद्युत पोल हादसों को निमंत्रण दे रहे है। कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। कई ऐसे गांव हैं जहां तार व पोल जर्जर होने के कारण आए दिन दुर्घटना होती है। कभी तार टूट जाता है तो कभी पोल झुक जाता है। लेकिन विभाग इस दिशा में कोई पहल नहीं कर रहा। ऐसे ही हर समय हादसे की आशंका रेशम नगर रोड़ पर विद्युत निगम की लापरवाही के कारण गौरव पथ सड़क पर खड़े जर्जर पोल से बनी रहती है।
करालिया बेरा उप सरपंच बरगत खान, ने बताया कि करालिया बेरा से रेशम नगर जाने वाली सड़क ग्रामीण गौरव पथ भी है। इस सड़क पर 3 विद्युत पोल जर्जर अवस्था में खड़ा है।
पूर्व सरपंच मगाराम के घर 11 केवी मेन लाइन का पोल जर्जर अवस्था में खड़ा है पोल नीचे से इतना जर्जर हो गया है कि किसी भी समय टूट कर गिर सकता है। और बड़ा हादसा हो सकता है
खड़े इस जर्जर पोल को हटाकर नया पोल लगवाने के लिए स्थानीय लोगों ने कई बार विभाग को अवगत करवा दिया है, लेकिन बिजली विभाग ने अब तक सुध नहीं ली है।
उप सरपंच बरगत खान , सकुर खान, लेगा राम, हीरा राम, बाबू राम,
इनका कहना है कि कई बार शिकायते की लेकिन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है टाइम रहते विद्युत जर्जर पोल अगर सही नहीं हुआ तो किसी भी टाइम बड़ा हादसा हो सकता है
ग्रामीणों का कहना है इस जर्जर पोल के गिरने पर संपूर्ण घटना की जिम्मेदारी विद्युत विभाग गिड़ा की होगी