शिव लाल जांगिड़
सुरक्षा उपायः साइनबोर्ड, रिफ्लेक्टर और चेतावनी संकेत लगाए जाएं, विशेष रूप से स्पीड ब्रेकर के पास।
लाडपुरा|स्मार्ट हलचल|लाडपुरा ग्राम पंचायत के गांव के मुख्य सड़क पर पैचवर्क पीडब्ल्यूडी द्वारा गलत दिशा में स्पीड ब्रेकर बनाने से स्थिति से आमजन को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। लाडपुरा चौराहे और भैरुजी मंदिर पास स्पीड ब्रेकर के पास साइनबोर्ड लगाएं जो वाहन चालकों को स्पीड ब्रेकर की जानकारी पढ़ सके। स्पीड ब्रेकर के पास रिफ्लेक्टर और चेतावनी संकेत लगाएं ताकि वाहन चालक उन्हें आसानी से देख सकें। एक स्थानीय निवासी ने नाराजगी जाहिर की। विजयराम माली ने बताया कि मार्ग जाने वाले रोजाना आने-जाने वाले वाहन चालकों तक सभी प्रभावित हैं। गौरतलब है कि स्पीड ब्रेकर के कारण गत दिनों दीपक बैटरी वाला दुर्घटना ग्रस्त हुआ है। जिससे वाहन चालकों की दृश्यता बुरी तरह प्रभावित हो रही है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर रहे।
ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा की गांव के मुख्य सड़क का पैचवर्क कार्य 10 दिसंबर 2025 को शुरू हुआ था, हालांकि, मौके पर हो रहे स्पीड ब्रेकर बनाने से ग्रामीणों में रोष है। कस्बे के स्पीड ब्रेकर की स्थिति को लेकर आमजन खासे परेशान हो चुके हैं एवं रोजाना दिन उगते ही सड़क मार्ग पर किसी वाहन के खराब हो जाने या फिर अन्य किसी कर्म से स्पीड ब्रेकर से वाहन चालक आए दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं, लेकिन स्थाई समाधान नहीं निकलने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अन्यथा कभी भी बड़ा हादसा भी हो सकता है एवं रोजाना होने वाली स्पीड ब्रेकर की स्थिति से जनता को परेशानी भी उठानी पड़ती है। ग्रामीणों का रोष बढ़ता जा रहा है, क्योंकि इस सड़क से दर्जनों गांवों के लोग रोजाना आवागमन करते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि बिना समयबद्ध कार्रवाई के यह समस्या और गंभीर हो सकती है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उच्चाधिकारियों तक पहुंचेंगे। पंचायत समिति और पीडब्ल्यूडी निर्माण विभाग से तत्काल हस्तक्षेप की अपेक्षा की जा रही है, ताकि सड़क पर यातायात सुगम और सुरक्षित हो सके।


