बजरंग आचार्य
सादुलपुर,स्मार्ट हलचल|शुक्रवार को सरदारपुरा स्थित शहीद राजेंद्र सिंह पूनिया स्कूल में ग्रामीणों ने सी.बी.ई.ओ. को एक ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने स्कूल के प्रधानाध्यापक पर साल 2019 से स्कूल के हिसाब-किताब में भारी हेराफेरी करने का गंभीर आरोप लगाया है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
मौके पर, पुलिस प्रशासन, नायब तहसीलदार, हमीरवास हल्का के पटवारी, हमीरवास स्कूल के पी.ओ. और स्टाफ सहित गांव के दर्जनों लोग मौजूद रहे।
गांव वालों का स्पष्ट कहना है कि प्रधानाध्यापक द्वारा स्कूल की कोष राशि में किए गए घपले की गहराई से जांच होनी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, सी.बी.ई.ओ. ने विद्यालय का समस्त रिकॉर्ड जब्त कर लिया है और उसे पी.ओ., हमीरवास को सौंप दिया है। उन्होंने इस संबंध में जांच के आदेश भी जारी कर दिए हैं।


