अश्लील वीडियो कॉल कर ठगी करने वाला आरोपी सलाखों के पीछे।
मनोज खंडेलवाल
स्मार्ट हलचल/मंडावर पुलिस ने साइबर अपराधों पर नकेल कसने की दिशा में बड़ी सफलता हासिल करते हुए भारत सरकार द्वारा संचालित प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से एक हाई-प्रोफाइल ठग को गिरफ्तार किया है। जयपुर रेंज के महानिरीक्षक पुलिस अजयपाल लांबा और पुलिस अधीक्षक दौसा रंजीता शर्मा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल तथा वृत्ताधिकारी महवा रमेश तिवाड़ी के सुपरविजन में मंडावर थाना प्रभारी कमलेश कुमार मीना के नेतृत्व में साइबर शील्ड अभियान के तहत यह प्रभावी कार्यवाही अंजाम दी गई, जिसमें साइबर अपराध की गंभीर घटनाओं में संलिप्त शातिर अपराधी को धर-दबोचा गया।
ऑपरेशन का खुलासा और गिरफ्तारी की पूरी कार्रवाई
30 जनवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साइबर सेल को गोपनीय सूचना मिली कि प्रतिबिंब पोर्टल पर दर्ज एक साइबर अपराध में संलिप्त मोबाइल नंबर 8233428243 दौसा जिले के मंडावर थाना क्षेत्र में सक्रिय है। जांच करने पर यह नंबर तमिलनाडु राज्य के जिला इरोड के पेरुनदुरई पुलिस थाना में दर्ज ठगी के एक संगीन मामले से जुड़ा पाया गया, जिसमें पीड़ित मनोज प्रभाकर एम. से ₹41,000 की ठगी की गई थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संदिग्ध नंबर की लोकेशन ट्रेस कर ग्राम नांगलमेव में घेराबंदी की, जहां एक संदिग्ध व्यक्ति नीले रंग की बलेनो कार (RJ34CA3406) में बैठा पाया गया। पुलिस टीम को देखकर आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन सतर्क जाप्ते ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अफरीद खान उर्फ टी.टी. पुत्र मैसी खान (उम्र 28 वर्ष, निवासी नांगलमेव, थाना मंडावर, जिला दौसा) बताया।
साइबर ठगी का हाई-टेक तरीका और पुख्ता सबूत बरामद।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अफरीद खान उर्फ टी.टी. फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पीड़ितों को वीडियो कॉल कर उनके अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करता था और फिर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर लगातार पैसों की मांग करता था। मानसिक दबाव डालकर वह पीड़ितों को मजबूर करता था कि वे PhonePe और Google Pay के जरिए ठगी की राशि ट्रांसफर करें।
गिरफ्तारी के दौरान जब्त किए गए Vivo Y28 मोबाइल की फॉरेंसिक जांच में साइबर ठगी से जुड़े कई अहम डिजिटल सबूत मिले, जिनमें विभिन्न व्यक्तियों को पैसे क्रेडिट करने के संदेश, WhatsApp पर QR कोड और ठगी के माध्यम से प्राप्त पैसों के स्क्रीनशॉट शामिल हैं। इसके अलावा, आरोपी के कब्जे से दो एटीएम कार्ड और घटना में प्रयुक्त नीले रंग की बलेनो कार (RJ34CA3406) भी जब्त की गई, जो अपराध में इस्तेमाल की जा रही थी।
कानूनी शिकंजा और आगे की जांच प्रक्रिया।
मंडावर पुलिस ने आरोपी अफरीद खान उर्फ टी.टी. को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना मंडावर में प्रकरण संख्या 37/2025 धारा 319(2), 318(4), 316(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब अन्य आरोपियों की संलिप्तता की भी गहन जांच कर रही है और गिरफ्तार अपराधी से गुप्त नेटवर्क का खुलासा करने के लिए विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
साइबर अपराधियों पर मंडावर पुलिस की सख्ती और आमजन के लिए सतर्कता संदेश।
दौसा जिला पुलिस साइबर अपराधों पर कड़ी निगरानी रखते हुए प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए है और ठगी करने वाले साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने स्पष्ट किया कि जिले में किसी भी प्रकार के साइबर अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को कठोरतम सजा दिलाने के लिए हर संभव कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
मंडावर थानाधिकारी कमलेश मीना ने आमजन से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी अज्ञात व्यक्ति से वीडियो कॉल न करें, किसी संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधि में शामिल न हों और किसी भी संदेहास्पद साइबर घटना की जानकारी तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन को दें। यह कार्रवाई एक स्पष्ट संदेश है कि साइबर अपराधी चाहे कितने भी शातिर क्यों न हों, कानून की पकड़ से बच नहीं सकते और मंडावर पुलिस उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाकर ही दम लेगी।