(दीपक राठौर)
बिजौलियाँ|स्मार्ट हलचल|विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड ने आज भाजपा कार्यालय के समीप गायों के साथ अश्लील और घिनौनी हरकत करने की घटना को लेकर तीन नामजद जनों के खिलाफ बिजोलिया थाने में रिपोर्ट दी|
रिपोर्ट बताया गया कि आज दोपहर के करीब 2 बजे बीजेपी कार्यालय के पास में बिमार गौ वश की तलाश में गये थे तभी हमने वहां पर देखा की उपरोक्त तीनों अभियुक्तगण भाजपा कार्यालय के पास एक बाड़े में एक गाय के साथ घिनौनी हरकत दुष्कर्म करते हुऐ पाये गये तथा साथ ही एक छोटे बछड़े को बांद रखा था जिसकी हालत देख कर भी लगता है की उस छोटे बछडे के साथ भी दुष्कर्म किया गया हो एवं एक अन्य गाय को भी क़ुरता पुर्वक बांध रखा था जिससे उसकी हालत गंभीर है इस घटना को देखने के बाद हमने उपरोक्त अभियुक्तगणों को मौके पर पकड़ लिया|
उक्त घटना से गौ सेवकों के साथ- साथ आम जन में भी भारी आक्रोश व्याप्त है |
विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों द्वारा आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर उचित सजा दिलाने की मांग की गई|


