रेल संपति चोरी करने के आरोप में आरपीएफ ने किया दो जनों को गिरफ्तार
मेड़ता रोड
एजाज अहमद उस्मानी
मेड़ता रोड: (स्मार्ट हलचल)मेड़ता रोड- जोगीमगरा स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक से रेल संपत्ति के चोरी होने की सूचना पर आरपीएफ ने जांच करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रेलवे के सीनियर सैक्शन एजिनियर द्वारा रेलवे स्टेशन मेड़ता रोड- जोगी मगरा के मध्य 30 नग पैंडोल क्लिप तथा 30 नग लाईनर, जिनकी कीमत 2 हजार 5 सौ 65 रूपए की चालू रेलवे लाईन से चोरी होने का लिखित मीमो आरपीएफ को दिया गया, जिस पर प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ज्योति कुमार सतीजा रेलवे सुरक्षा बल उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर एवं सहायक सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ जोधपुर घनश्याम मीणा के निर्देशन मे मेड़ता रोड आरपीएफ निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार हमराह स्टाफ टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का मौका मुआयना कर मामला रेल सीमा में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर रेल संपति की चोरी का पाए जाने बाद मौका कार्यवाही के दौरान झाड़ियों में छिपकर बैठे हुए आरोपी अहमद खान (25) पुत्र अमजद खान निवासी न्यू फैशन नगर नारोल पुलिस थाना न्यू फैशन नगर जिला अहमदाबाद गुजरात तथा राजू (45) पुत्र मदन निवासी पुराना ट्रक यूनियन, मैन बाजार जवाहर नगर बी, पुलिस थाना जवाहर नगर सवाई माधोपुर हाल मेड़ता रोड मे टाटा कंपनी के ओवर हेड वर्क्स में बतौर लेबर को दो प्लास्टिक कट्टो में 30 नग पैंडोल क्लिप और 30 नग लाईनर जिनकी कीमत 2565 रूपए बरामद किया। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। दोनो आरोपियों ने शराब का आदि होना व नशा पूर्ति के लिए रेल संपति की चोरी करना स्वीकार किया। निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल मेड़ता रोड द्वारा वर्ष 2024 में अब तक लाखों रुपए की चोरी शुदा रेल संपत्�