बानसूर।स्मार्ट हलचल|हरसोरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजस्थान आबकारी एक्ट में 5 माह से फरार चल रहे मोटरसाइकिल मालिक को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी प्रकाश सिंह ने बताया कि 13 फरवरी 2025 कों पुलिस टीम ने गस्त चैकिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि हरसौरा से बामनवास की तरफ अहीरो की ढाणी वाले ग्रेवल रास्ते पर एक हीरो मोटरसाईकिल पड़ी हैं। पुलिस ने मौके पर पहुची तों बाइक के पास एक प्लास्टिक के कट्टे में शाही शहनाई सादा देशी मदिरा शराब के 48 पव्वे पड़े हुए मिले जबकि आरोपी पुलिस को देखकर मौके से मोटरसाईकिल छोडकर भाग गया।मामले में पुलिस ने आरोपी कैलाश चंद निवासी श्याम नगर कोटपूतली को गिरफ्तार किया है।