बानसूर ।स्मार्ट हलचल/स्थानीय थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फायरिंग के मामले में दो साल से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस पूर्व में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। थाना प्रभारी सुरेन्द्र मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 अप्रैल 2023 को पवन कुमार यादव ने मामला दर्ज करवाया था कि 5 अप्रैल 2023 को मेरे परिवार के सभी लोग शाम को घर के अंदर खाना खा रहे थे। इसी दौरान अपाची बाईक पर सवार होकर आए करीब 6 बदमाशों ने घर के अंदर घुसकर घर के अंदर खाना खा रहे परिवार के लोगों पर फायरिंग कर दी। परिवार के लोगों ने इधर उधर भागकर अपनी जान बचाई। पीड़ित नई बताया था कि इन लोगों के हाथों में हथियार थे। इस दौरान आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो यह लोग फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके पर पिस्टन से चली गोली के खोल मौके पर बरामद हुए थे। थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को पहले और एक आरोपी हेमंत मेघवाल निवासी बानसूर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।