पावटा-मनीष कुमार सैन
स्मार्ट हलचल/राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे 100 दिवसीय अभियान के तहत प्रागपुरा पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए 3000 रूपये के फरार ईनामी अपराधी सचिन यादव को गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 मई 2023 को भूपेन्द्र सिंह पुत्र गजराज सिंह जाति राजपूत निवासी ढाणी सीमावतीया तन कारौली ने प्रागपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 5 मई 2023 रात्रि को अज्ञात आरोपियों द्वारा मेरे ऑफिस में घुसकर मारपीट कर मेरे गल्ले से 3 लाख रुपये लूट कर ले गये।जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।कोटपूतली जिला पुलिस अधीक्षक रंजिता शर्मा ने प्रेस नोट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में 100 दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है। अभियान की सफलता हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली नेम सिंह के सुपरविजन वृत्ताधिकारी वृत्त विराटनगर रोहित सांखला के निर्देशन एवं प्रागपुरा थाना प्रभारी राजेश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अपनी सूझबूझ, मेहनत एवं आसूचना संकलन कर प्रकरण में फरार अपराधी की सरगर्मी से तलाश करते हुए मुलजिम सचिन पुत्र अमर सिंह जाति यादव उम्र 19 साल निवासी ढाणी छिलाडी की तन नीमूचणा थाना बास दयाल जिला कोटपूतली बहरोड़ को गिरफ्तार किया।