Homeभीलवाड़ाहत्या के मामले में अभियुक्त को बरी (दोष मुक्त) किया

हत्या के मामले में अभियुक्त को बरी (दोष मुक्त) किया

हत्या के मामले में अभियुक्त को बरी (दोष मुक्त) किया 

मांडलगढ़, स्मार्ट हलचल / सेशन न्यायाधीश कैंप मांडलगढ़ न्यायालय में हत्या के मामले की सुनाई करते हुए दिनांक 21/8 /2021 को काछोला थाना में मोडु भील निवासी भीलों की झोपड़ियां ककरोलिया घाटी ने मुकदमा दर्ज कराया कि मेरे जीजा लादु पिता मथुरा भील को किसी व्यक्ति द्वारा गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया. जिस पर पुलिस थाना काछोला द्वारा 302 भारतीय दंड संहिता मैं पंजीबंद कर कार्यवाही करते हुए रामेश्वर पिता पन्नालाल भील निवासी भीलों की झोपड़ियां ककरोलिया घाटी को न्यायालय मांडलगढ़ में चालान पेश किया.

42 e1728121953380जहां से रामेश्वर भील को उपकारागृह मांडलगढ़ में भेजा गया जिस पर श्रीमान अपर सेशन न्यायालय भीलवाड़ा संख्या 03 कैंप मांडलगढ़ में उक्त प्रकरण की सुनवाई की गई. समस्त गवाह एवं दस्तावेजों के अवलोकन करने के बाद श्रीमान अपर सेशन न्यायाधीश संख्या 03 केंप मांडलगढ़ श्रीमान विनोद जी शर्मा द्वारा रामेश्वर भील को हत्या के मामले में बरी (दोष मुक्त )कर दिया.

अभियुक्त (दोषमुक्त) रामेश्वर भील की ओर से पैरवी एडवोकेट हरि ओम सनाढय (खटवाड़ा) मांडलगढ़ ने की.

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES