रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल/ भवानी मंडी। भवानी मंडी पुलिस ने कई जगह चोरी के प्रयास के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की आरोपी नशे का आदि का तथा नशे के लिए जगह-जगह चोरी करता था भवानी मंडी थाना अधिकारी रमेश चंद मीणा ने बताया कि फरियादी राकेश बसवाल पुत्र जगदीश बसवाल निवासी मेहंदवास तहसील टोंक हाल डाकपाल डाकघर पचपहाड़ ने उपस्थित होकर एक प्रार्थना पत्र पेश किया कि सुबह मेरे द्वारा कार्यालय खोलने पर पाया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पचपहाड़ डाक घर की दीवार तोड़कर डाक घर में घुसकर चोरी करने का प्रयास किया डाकघर में सारा सामान बिखरा हुआ था जांच करने पर पाया कि इस वारदात के दौरान डाकघर की किसी अचल संपत्ति की चोरी होना नहीं पाया गया पूर्व में दो बार चोरी हो चुकी है इस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान परम प्रारंभ किया पुलिस ने चोरी के आरोप में रामेश्वर उर्फ महाराज पुत्र चतुर्भुज जाति ब्राह्मण निवासी डाकिया थाना चेचट जिला कोटा शहर को गिरफ्तार किया मुलाजिम ने पूछताछ में बताया कि वह नशा करने का आदी था बेरोजगार होने पर नशा करने के लिए पैसे नहीं होने पर चोरी करता था पुलिस द्वारा इस कार्रवाई में गठित टीम में थानाधिकारी स्वयं ,हेड कांस्टेबल निजामुद्दीन, कांस्टेबल महेश कुमार तथा राजेश कुमार की भूमिका मुख्य रही