Homeअजमेरसाईबर फ्राँड के प्रकरण मे 2000 रूपये का वांछित आरोपी को किया...

साईबर फ्राँड के प्रकरण मे 2000 रूपये का वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार

मामराज मीणा

–साइबर फ्रांड मे प्रयुक्त उपकार 01 मोबाइल,01 पासबुक व 01चैकबुक बरामद

स्मार्ट हलचल|पुलिस थाना मालाखेडा क्षेत्र में सुधीर चौधरी पुलिस अधीक्षक जिला अलवर ने जानकारी दी है क्या वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चाहिए जा रहे अभियान के तहत दिंनाक को डॉ प्रियंका अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलवर के निर्देशन मे शिवानी सहायक पुलिस अधीक्षक आईएएस वृत्तांधिकारी वृत्त ग्रामीण अलवर के सुपरविजन मे आज हरदयाल सिंह यादव थाना अधिकारी पुलिस की टीम के द्वारा साईबर फ्रॉड के प्रकरण मे पर 2000 रूपये का वांछित आरोपी गिरफ्तार कर साइबर फ्रॉड मे प्रयुक्त 01 एन्डांण्ड मोबाईल,01 बैंक पासबुक व 01 चैकबुक बराबद किये गये है,

बराबदगी…01 आई फोन मोबाइल, 01 बैंक पासबुक व 01 चैकबुक

गिरफ्तार आरोपी..

राहुल मीणा पुत्र बन्नाराम जाति मीना उम्र 26 साल निवासी निठारी थाना मालाखेडा जिला अलवर

पुलिस टीम….थाना अधिकारी हरदयाल सिंह यादव,,,रिंकूराम कानि0..(विशेष भूमिका ) राजेश कानि0..व पुलिस टीम मालाखेडा

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES