लाखेरी – स्मार्ट हलचल|उपखंड क्षेत्र के देईखेड़ा थाना पुलिस ने एक जने को अवेध गांजा का परिवहन करते हुए नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार कर 777 ग्राम गांजा जब्त किया। देईखेड़ा पुलिस थाने के नवनियुक्त थानाधिकारी धारा सिंह ने बताया की शुक्रवार देर शाम को मेगा हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान एक युवक को रोका वह हड़बड़ा कर भागने की कोशिश करने लगा जिस पर उसको पकड़ कर चेक किया तो उसके पास बेग में गांजा बरामद हुआ। इस देईखेड़ा निवासी युवक परमानंद मीणा 39 वर्ष पिता अमर लाल मीणा गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से गांजा जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया। थानाधिकारी मीणा ने बताया कि मामले की जांच उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गेण्डोली थानाधिकारी को सोपी गई है, क्षेत्र में सघन अभियान चला कर नशे के कारोबारीयो पर कार्यवाही की जाएगी।
पूर्व में आ चुका है पुलिस की गिरफ्त में
आरोपी परमानंद मीणा पूर्व में देईखेड़ा पुलिस द्वारा अवैध गांजा रखने व बेचने के जुर्म में गिरफ्तार हो चुका है।


