बूंदी- स्मार्ट हलचल|जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा (IPS) ने बताया थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करते हुए 260 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित आरोपी
मन्दीप सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह उम्र 24 साल निवासी हीरामन जी की बावडी फुलसागर रोड बून्दी थाना कोतवाली बून्दी जिला बून्दी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है ।
जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु एवं वांछित व फरार चल रहे अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु सभी थानाधिकारीयों को निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशो की पालना मे भंवरसिंह पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जिला बून्दी के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20.07.2025 को अवैध कार्य चैकिंग के दौरान फूलसागर रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति की चैकिंग के दौरान उसके कब्जे से एक काली थैली मिली जिसकी चैकिंग की गई तो थैली में 260 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। उक्त गांजा के संबंध में आरोपी मन्दीप सिंह से पूछताछ की तो गई तो कोई स्पष्ट जवाब नही दिया ना ही गांजा अपने कब्जे में रखने बाबत कोई अनुज्ञापत्र पेश किया। इस पर आरोपी मन्दीप सिंह को मौके पर ही नियमानुसार गिरफ्तार किया जाकर हिरासत पुलिस लिया गया । मामले मे एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर प्रकरण मे आगामी अनुसंधान धर्माराम उ.नि. थानाधिकारी थाना नमाना द्वारा किया जा रहा है।