बानसूर ।स्मार्ट हलचल/स्थानीय थाना पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाएं जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस की टीम ने मुखबीर की सूचना पर हरसौरा नदी के पास अवैध देसी शराब के साथ जीवनसिंह पुरा निवासी मुंशी गुर्जर को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपी से 48 पव्वें अवैध देशी शराब बरामद की हैं। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी हरसोरा थाने में एक्साइज एक्ट में मुकदमा दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने एक्साईज एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।