बानसूर।स्मार्ट हलचल/स्थानीय थाना पुलिस ने अवैध हथियार रखनें वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार क्षेत्र में अवैध हथियार रखने वालों की धरपकड़ के लिए चलाएं जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस की टीम ने मुखबीर की सूचना पर बानसूर कस्बें सें अवैध देशी कट्टे के साथ बालावास निवासी अजय धानका कों गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपी से अवैध देशी कट्टा व 2 जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज पूछताछ शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।