बूंदी- स्मार्ट हलचल/राजेन्द्र कुमार मीणाv आईपीएस पुलिस अधीक्षक बूंदी ने बताया कि दिनांक 26.06.2025 को रात 9 बजे देव क्लासेज बून्दी से चोरी इलेक्ट्रिक AUTO रजि. न. RJ08 EG 0142 के संबंध मे श्रीमती उमा शर्मा अनि पुलिस अधीक्षक, बूंदी के निकटतम सुपरविजन व अरुण कुमार वृत्ताधिकारी वृत्त बूंदी के निर्देशन में थानाधिकारी थाना कोतवाली बूंदी भंवर सिंह के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना कोतवाली बूंदी द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
घटनाक्रम व पुलिस कार्यवाही का विवरण- धर्मेन्द्र कुमार पुत्र रामस्वरुप निवासी 31 श्रीराम कॉलोनी माटून्दा रोड बून्दी हाल देवटावर पुलिस लाईन रोड बून्दी ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की, कि मेरी पत्नि ममता गुर्जर के नाम इलेक्ट्रीक AUTO है जिसके नम्बर RJ08 EG 0142 है जिस पर ड्राईवर ओमप्रकाश मेघवंशी रोडूराम बलाई निवासी गोयला तह. सरवाड जिला केकडी का है जिसके आधार न. 355183045606 है जो विगत 2 माह से AUTO चला रहा है। ड्राईवर ओमप्रकाश दिनांक 26.06.2025 को शाम 9 बजे मेरे कार्यालय देव क्लासेज बून्दी से निकला है जिसका मोबाईल बंद आ रहा है ओर उसी दिन से मेरा AUTO चुराकर ले गया है जो आज दिनांक 02.07.2025 तक भी नही मिला है। मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने कि कृपा करे। इत्यादि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 263/2025 धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
बून्दी शहर मे होने वाली वाहन चोरी की घटना की रोकथाम के क्रम मे त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रकरण मे चोरी इलेक्ट्रिक ओटो के चालक ओमप्रकाश पुत्र रोडुराम निवासी गोयला थाना सरवाड जिला अजमेर को शक्करगढ जिला भीलवाडा से गिरफ्तार कर मुलजिम कि निशादेही चुराया गया इलेक्ट्रिक ओटो बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।