Homeराजस्थानकोटा-बूंदीसोप पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार,accused...

सोप पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार,accused in theft case

सोप पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार,

– पुलिस ने आरोपी को कोर्ट कैंप न्यायालय में किया पेश-एक दिन के डिमांड पर-अन्य मामलों में पूछताछ जारी

(शिवराज बारवाल मीना)

टोंक/सोप/अलीगढ़ ।स्मार्ट हलचल/उनियारा सर्किल क्षेत्र के सोप थाना पुलिस ने बीते दिनों बुधवार/गुरूवार मध्य रात्रि को सोप कस्बा के वार्ड नम्बर 8 मालियों के मौहल्ले में नकदी सहित जेवरात की हुई चोरी के मामले में संदिग्ध आधार पर शनिवार की देर शाम को पुलिस ने एक आरोपी को पूछताछ के लिए थाने पर लाया गया, जहां सोप कस्बा में चोरी की वारदात कबूल होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसे रविवार को अवकाश कालीन न्यायालय कोर्ट कैंप निवाई मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है, आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी चोरी के आपराधिक प्रकरण दर्ज बताए जा रहे हैं। आरोपी ने उनियारा में भी 15 जनवरी 2022 को दिनदहाड़े नैनवां रोड़ वार्ड नम्बर 1 बागर बस्ती में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, पुलिस अब उक्त आरोपी से बुधवार रात्रि को सोप थाना क्षेत्र के इब्राहिम नगर (पायगा) गांव में एक ही रात में हुई तीन अलग-अलग चोरी की घटनाओं के मामलों में भी पूछताछ कर रही है।
सोप थाना प्रभारी राजेश तिवारी (उप निरीक्षक) ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनों थाना क्षेत्र के इब्राहिम नगर (पायगा) निवासी कृषि मंडी उनियारा के पूर्व चेयरमैन रमेश (रामवतार) चौधरी पुत्र बद्रीलाल के मकान की दीवार फांदकर कमरे व बक्से की कुंडी काटकर अंदर घुसे अज्ञात चोरों ने बक्से में रखे 70000 की नकदी को चुराकर फरार हो गए थे, इसी तरह उसी रात्रि को ही रामलाल चौधरी पुत्र भंवरलाल के मकान की छत से मकान में घुसकर चोरों ने उसकी पुत्रवधु का छोटा बक्सा उठाकर करीब 25-30 हजार रूपए की कीमत के सोने चांदी के जेवरात चुराकर बक्से को मकान के पीछे फेंककर भाग गए थे, वहीं इसके अलावा अज्ञात चोरों ने इसी गांव में श्योजीलाल चौधरी पुत्र भवरलाल के घर में घुसकर सरसों का एक कट्टा चुराकर ले गए थे। इसी तरह सोप कस्बा में भी बुधवार/गुरूवार रात्रि को कस्बे में मालियों के मोहल्ले में रहने वाली एक महिला धापू देवी पत्नी रामकिशन माली के मकान में कमरे में घुसकर चोर सोने चांदी के जेवरात सहित नकदी चुराकर ले गए थे। जहां एक ही रात्रि में थाना क्षेत्र के सोप कस्बा एवं इब्राहिम नगर गांव सहित चार मकानों में हुई चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी हुई थी। जहां पुलिस ने धापू देवी के घर पर हुई चोरी के मामले में शनिवार की शाम को आरोपी अफजल उर्फ अबजल खां (22) पुत्र अब्दुल गफ्फार खां निवासी वार्ड नम्बर 3 उनियारा हाल निवासी महुआ रोड सोप को संदिग्ध आधार पर पूछताछ के लिए थाने पर लाया गया। इस दौरान आरोपी द्वारा पुलिस पूछताछ में धापू देवी के घर में चोरी करना कबूल किया गया, उसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रविवार को चोरी के आरोपी को कोर्ट कैंप न्यायालय निवाई मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे अन्य चोरियों की वारदात के खुलासे हेतु एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है। अब पुलिस आरोपी से अन्य चोरियों के सम्बंध में खुलासे हेतु पूछताछ में जुटी हुई हैं।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES