बानसूर ।स्मार्ट हलचल/हरसौरा थाना पुलिस ने हमीरपुर में दलित वर्ग पर घर में घुसकर तोड़फोड़ व मारपीट करने के मामले में 20 दिन सें फरार चल रहे 4 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 दिसंबर को पीड़ित रामपत मेघवाल ने पुलिस थानें में शिकायत दर्ज करातें हुए बताया था कि 15 दिसंबर को उसका भतीजा कटिंग करवाने के लिए नाई की दुकान पर गया था। इसी दौरान चार-पाँच लोगों मेरे भतीजे कों जातिसूचक शब्दो से अपमानित कर मारपीट की एवं 16 दिसंबर को सुबह करीब 10 बजे एक बोलेरों गाडी व मोटर साईकिलों पर सवार होकर आए छिण्ड के लोगों ने भतीजे के साथ मारपीट की। मेरा भतीजा मारपीट के डर से भाग कर मौहल्ले में आया तो उन लोगों हमारे मौहल्ले में घुसकर हमारे परिवार व समाज के लोगों के साथ मारपीट की व घरों में तोडफोड कर मौके सें फरार हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए छिड़ निवासी आरोपी कंवर सिंह,गिर्राज,रमेश व कालूराम को गिरफ्तार किया हैं। थानाधिकारी ने बताया कि मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है, उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया।


