नीरज मीणा
महवा।स्मार्ट हलचल/बालाहेडी के विशाला में विद्युत निगम के लाईनमैन संतराम गुर्जर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, लेकिन बालाहेडी पुलिस की लापरवाही के कारण आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई हैसंतराम गुर्जर ने आरोप लगाया है कि वह अपने साथी विजय सिंह मीणा के साथ 12 जनवरी को 2026 को गांव विशाल में अवैध हुकिंग पॉइंट हटा रहे थे, तभी प्रभु मीणा के घर पर हुकिंग पॉइंट को हटाते समय अचानक रघुवीर मीणा, सुमित मीणा, प्रभु मीणा, मुकेश कौशल्या और अन्य लोगों ने उन पर हमला कर दिया। हमले में उनका मोबाइल प्रिंटर तोड़ दिया गया और उनके साथ मारपीट व गाली गलौज की गई।व साथ में धारदार हथियार निकाल कर ले आए तभी मोके से अपनी जान जोखिम में डालकर आरोपी के कब्जे से निकला तभी आरोपी के साथ महिला से भी गाली गलौज करवाई और झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी, व जान से मार की धमकी दी विद्युत विभाग में कार्यरत संतराम गुर्जर ने बताया कि उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है, लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस लापरवाही कर रही है जिससे कि अपराधियों में कोई डर भय नहीं है और हमको आरोपी द्वारा जान से मारने कि धमकी भी दे दी गई जिससे ड्यूटी पर जाते समय व हर समय खतरा बना रहता है पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी नहीं होने से अपराधियों में कोई भय नहीं है संतराम का कहना है कि पुलिस द्वारा मुझे सुरक्षा दी जाए जिससे कि मैं अपनी ड्यूटी कर सकूं और आरोपियों की जल्दी से जल्दी गिरफ्तारी की मांग की है।


