बानसूर । स्थानीय थाना पुलिस ने सरिस्का वन क्षेत्र में वन विभाग की टीम पर हमले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि कि 8 मई कों वन विभाग की टीम रामपुर के सरिस्का वन क्षेत्र में दुर्गा माता मंदिर के अवैध निर्माण को रोकने पहुंची थी। इसी दौरान ग्रामीणों ने टीम पर पथराव कर दिया। हमले में तीन वनकर्मी घायल हो गए थे। वन विभाग ने इस मामले में 15 लोगों के नाम सहित कुल 150 ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पुलिस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।थाना प्रभारी सुरेन्द्र मलिक ने बताया कि मामले में पुलिस ने योगेश चौधरी निवासी रामपुर को गिरफ्तार किया है।अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।