बानसूर । स्मार्ट हलचल/निकटवर्ती ग्राम खोहरी में पांच दिन पहले बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी को बास दयाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी किशनलाल बैरवा ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 जनवरी को खोहरी के रहने वाले भूदादास स्वामी ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया था कि 5 जनवरी की शाम को करीब 5.30 बजे वह,उसकी पत्नी और पुत्रवधु घर पर बैठे हुए थे। इसी दौरान पड़ोसी रामकरण, ताराचंद, राकेश, सुभाष, नरेश, प्रकाश ओमी, मुकेश सहित कई लोग घर पर एकराय होकर आए और लाठी डंडों से मारपीट कर दी। इन लोगों के हाथों में लाठी, डंडे, कुल्हाड़ी , बाकड़ी थे और हम कुछ समझ पाते इससे पहले ही इन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया और रामकरण ने मेरे सिर में कुल्हाड़ी मार दी। इस दौरान मेरी पत्नी और पुत्रवधु बचाने आई तो इन लोगों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। जिसमें हम लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी रामकरण निवासी खोहरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


