फाँसी के फंदे पर लटका मिला था शव, गांव के युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के लिए एसएसपी से मिले परिजन
एसएसपी इटावा ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश
सैफई (इटावा)स्मार्ट हलचल/सैफई थाना क्षेत्र के ग्राम नगला सुभान में युवती की शादी दूसरी जगह तय होने पर युवक द्वारा युवती की हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप युवती के परिजनों ने लगाया हैं। इस मामले में पीड़ित परिवार ने आज एसएसपी से मिलकर कार्यवाही की गुहार लगाई थी जिस पर एसएसपी ने मुकदमा दर्ज करने का थानाध्यक्ष सैफई को आदेश दिया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार राजपाल सिंह पुत्र नवाव सिंह निवासी ग्राम नगला सुभान ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि मेरी पुत्री मनोरमा उर्फ छोटू की उम्र 22 वर्ष है,मेरे गांव का लड़का प्रद्युम्न उर्फ लालू उर्फ निखिल मेरी पुत्री मनोरमा के साथ जबरदस्ती शादी करना चाहता था। गांव पड़ोस के नाते वह मेरे घर कभी-कभी आ जाता था, जब मुझे जबरदस्ती शादी के सम्बन्ध में जानकारी हुयी, तो मैंने प्रद्युम्न को अपने घर आने से मना कर दिया, जिससे वह मुझसे रंजिश मानने लगा, तथा धमकी देने लगा, कि मेरी शादी मनोरमा उर्फ छोटू से नहीं हुयी, और उसकी शादी कहीं और की, तो पूरे परिवार को जान से मार देगें तथा मनोरमा को जिन्दा नहीं छोडेगें। मैंने अपनी पुत्री मनोरमा की शादी जून में दूसरी जगह तय कर दी थी, तब से प्रद्युम्न मुझे व मेरे परिवार वालों को लगातार धमकियां दे रहा था। दिनांक 2 अगस्त को रात्रि के लगभग ढाई बजे प्रद्युम्न उर्फ लालू उर्फ निखिल मकान के पीछे से छत पर चढ़कर मेरे घर में घुस आया, और मेरी पुत्री की हत्या कर दी और आत्महत्या दर्शाने के लिये फाँसी का रूप दे दिया। जब में सुबह जागा, तो अपनी पुत्री को फांसी पर लटका पाया और अपनी पुत्री को मृत अवस्था में देखने पर बेसुध हो गया, घटना की सूचना जब पुलिस को दी गयी, तो थाना पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम की कार्यवाही कहकर प्रार्थना पत्र पर मेरे हस्ताक्षर करा लिये थे, परन्तु प्रार्थना पत्र में पूरी घटना नहीं लिखी थी। जब में कुछ ठीक हुआ, तो मेरी पत्नी ने बताया कि सुबह के लगभग 3 बजे जब वह जागी, तब प्रद्युम्न को घर से भागते हुये छत की तरफ देखा था, जिस जानकारी होते ही मुझे पूर्ण विश्वास हो गया कि, उपरोक्त प्रद्युम्न द्वारा ही मेरी पुत्री की हत्या कर उसे आत्महत्या का स्वरूप देने के लिये मेरी पुत्री के मृत शव को फांसी पर लटका दिया है।
पीड़ित परिजनों ने सोमवार को एसएसपी इटावा से मिलकर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई थी जिस पर एसएसपी इटावा ने प्रभारी निरीक्षक थाना सैफई को तत्काल मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।


