बानसूर । स्मार्ट हलचल/स्थानीय थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दौसा और नारायणपुर थाना पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने और राजकार्य में बाधा डालनें के मामले में एक औंर आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सुरेन्द्र मलिक ने बताया कि 7 मार्च की सुबह बसवा व नारायणपुर थाना पुलिस की टीम द्वारा संयुक्त रूप से गांव गौयड़ा की ढाणी में दबिश देकर एक आरोपी को डिटेन किया गया था। जिसें पड़ोसियों ने पुलिस की गाड़ी को रुकवाकर सह आरोपी कों छुड़वा लिया और पुलिस की टीम के साथ धक्का मुक्की कर राजकार्य में बाधा पहुंचाई थी। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पहले हीं गिरफ्तार कर लिया था। तों वहीं मंगलवार को रामफल गुर्जर निवासी गौयडा की ढाणी खरकड़ी कला थाना नारायणपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस फिलहाल आरोपी सें पूछताछ कर रही है।