दिलीप जैन
चौमहला
स्मार्ट हलचल/पुलिस ने एक नाबालिक छात्रा के साथ दोस्ती कर सामूहिक दुष्कर्म करने के मुख्य आरोपी सहित तीन युवकों को 24 घंटे में ही गिरफ्तार करने व एक नाबालिक को निरुद्ध करने में सफलता पाई है। एक अन्य की तलाश जारी है।
जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया की एक पिता ने नाबालिक पुत्री के साथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है की 25 जनवरी को शाम को मेरी लडकी घर के बहार खड़ी थी तभी परवेज उर्फ लाला पिता गुलाम हुसैन अपने साथी विक्की उर्फ विकास के साथ आया तथा मेरी पुत्री को जबरदस्ती गाड़ी में बिठा कर रावतपुरा रोड केशर मशीन की ओर ले गया, हम पीछे भाग कर गए तो वो रावतपुरा रोड पुलिया के समीप छोड़ कर भाग गए, नाबालिक ने पुलिस को बताया की करीब डेढ़ साल पहले परवेज ने उसके अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए थे तब से ही उसे परेशान कर अपने दोस्तो के साथ मिल कर जबरदस्ती कर रहा था।पुलिस ने पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया, जिला पुलिस अधीक्षक ने नाबालिक छात्रा से दोस्ती कर गैंगरेप की घटना को गंभीरता से लेते हुए फरार हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उप पुलिस अधीक्षक कालूराम वर्मा के सुपर विजन में थाना प्रभारी संदीप विश्नोई के नेतृव में टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने
परवेज हुसैन पुत्र गुलाम हुसैन उम्र 19 साल निवासी गंगधार, फरद्दीन पुत्र शफी पाटन उम्र उम्र 18साल10 माह निवासी गंगधार, विक्की उर्फ विकास पुत्र तूफान सिंह उम्र 19साल निवासी गंगधार को गिरफ्तार कर लिया साथ ही एक नाबालिक को डिटेन कर लिया। पुलिस टीम में थाना प्रभारी संदीप विश्नोई, कांस्टेबल पवन कुमार,बीरबल,राकेश कुमार, कुलदीप सिंह,विनोद कुमार शरीक रहे। सभी आरोपियों को झालावाड़ न्यायालय में आज पेश किया जाएगा