सूरौठ।स्मार्ट हलचल/महिला से दुष्कर्म एवं परिजनों के साथ मारपीट करने के मामले में तीन माह से फरार चल रहे आरोपी को सूरौठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को हिंडौन न्यायालय में पेश किया जहां से मजिस्ट्रेट ने उसे जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी महेश कुमार मीणा ने बताया कि सूरौठ थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी एक महिला ने 28 जून 2024 को एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसका पति सांचौर में मजदूरी करने गया हुआ था। महिला अपने सास ससुर के साथ घर पर रहती है। 26 जून की रात्रि को पड़ोस में रहने वाला युवक घर में घुस गया तथा महिला के साथ दुष्कर्म किया। महिला ने जब विरोध किया तो आरोपी युवक ने महिला एवं उसके परिजनों के साथ मारपीट की। इस मामले की जांच थाना प्रभारी महेश कुमार मीणा ने की। थाना प्रभारी ने आरोपी युवक को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया है।
अवैध शराब का परिवहन करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
अवैध शराब का परिवहन करने के मामले में 1 माह से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी महेश कुमार मीणा ने बताया कि 19 अगस्त की रात्रि को गांव नांगल निवासी एक जना अपनी मोटरसाइकिल पर अवैध शराब लेकर जटवाड़ा से नांगल की ओर जा रहा था। पुलिस ने पीछा किया तो आरोपी मोटरसाइकिल व अवैध शराब को छोड़कर भाग छूटा। पुलिस ने मोटरसाइकिल पर रखे प्लास्टिक के कट्टे को खोला तो उसमें अवैध शराब के 144 पब्बे पाए गए जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया था। पुलिस ने इस मामले में आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने मुकदमे में अग्रिम करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।