सूरौठ। स्मार्ट हलचल/मोबाइल लूटने के मुकदमे में सूरौठ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी महेश कुमार मीणा ने बताया कि सूरौठ की एक ढाणी में निवास करने वाले मुकेश वर्गी को पुलिस ने मोबाइल लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी मीणा ने बताया कि मुकेश के खिलाफ हिंडौन नई मंडी थाना क्षेत्र में मोबाइल लूटने का मुकदमा दर्ज है। सूरौठ पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर हिंडौन नई मंडी थाना पुलिस को सुपुर्द किया है। इसी तरह पुलिस ने सट्टे की खाई वाली करने के आरोप में गांव सकरघटियान का पुरा निवासी पुखराज जाटव को मिल्कीपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी पुखराज के कब्जे से पुलिस ने 2110 रुपए की नकदी एवं सट्टा उपकरण बरामद किए हैं।