Homeअजमेरबुजुर्ग महिला से लूट का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, 1.42 लाख...

बुजुर्ग महिला से लूट का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, 1.42 लाख रुपये बरामद, नशे के लिए की थी वारदात

*पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझा लिया
* सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली
*आरोपी से आगे की पूछताछ जारी

(हरिप्रसाद शर्मा)

अजमेर/स्मार्ट हलचल|शहर की क्लॉक टॉवर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुजुर्ग महिला से लूट की वारदात को महज 24 घंटे में सुलझा लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लूटी गई रकम में से 1.42 लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं। मंगलवार को एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ ने इस मामले में प्रेस वार्ता कर इसका खुलासा किया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रामगंज निवासी लखन, जो कि आदतन नशेड़ी है, उसने अपनी नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने बैंक जा रही बुजुर्ग महिला का पीछा कर सूनसान जगह पर उनके साथ लूटपाट की और फरार हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही क्लॉक टॉवर थानाधिकारी वीरेन्द्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। टीम ने इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटी गई रकम में से 1,42,000 रुपये बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है और उसके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES