आरोपी विकास गोचर उर्फ कोमल पर था 5000/- रुपये का ईनाम ।
प्रकरण मे एक आरोपी को पूर्व मे किया जा चुका है गिरफ्तार ।
बूंदी-स्मार्ट हलचल|जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा (IPS) के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में थानाधिकारी पुलिस थाना के. पाटन के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा प्रकरण संख्या 184/2025 धारा 115(2),126(2),110,134,3(5) BNS -2023 मे वांछित ईनामी आरोपी विकास गोचर उर्फ कोमल पुत्र मोहन बिहारी उम्र 21 साल निवासी सारसला थाना कापरेन जिला बून्दी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है । प्रकरण मे एक आरोपी को पूर्व मे गिरफ्तार किया जा चुका है ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 01.06.2025 को फरियादी इन्द्र कुमार उर्फ बन्टी नामा पुत्र श्री सत्यनारायण जाति छीपा उम्र 42 साल निवासी वार्ड नं 5 के. पाटन पुलिस थाना के. पाटन जिला बून्दी ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट दी कि, मै वार्ड नं 5 के. पाटन जिला बून्दी का रहने वाला हूं । मैं दिनांक 31.05.25 को रात 11 बजे करीबन कोटा से अपनी मोटरसाइकिल RJ08ST1833 बजाज सीटी 100 से के. पाटन आ रहा था , तभी रास्ते में नार्दन बाईपास से पटोलिया वाले रास्ते पर उतरते ही एक मोटरसाइकिल पर 3 व्यक्ति आये और मुझे रोक कर मेरे साथ लकडियो से मारपीट करने लगे । मारपीट से मेरे सिर से खून निकल आया तथा पैर , कमर , बांयी कलाई में चोट आयी हैं । तीनों अज्ञात व्यक्तियों ने मेरे साथ मारपीट कर मेरे दो मोबाइल व जेब में रखे करीबन 2500 रुपये छीनकर ले गये । इत्यादि रिपोर्ट पर एफ.आई.आर न.184/2025 दर्ज कर तलाश मुल्जिमान शुरु की गई ।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
घटना की सूचना पर प्रकरण दर्ज होते ही पुलिस ने घटना की गम्भीरता को मध्यनजर रखकर तत्परता दिखाते हुये घटना स्थल से लेकर के पाटन व रेल्वे स्टेशन कोटा एंव त्रिकुटा कुन्हाडी कोटा तक तकनिकी अनुंसधान व आसूचना संकलन कर इस प्रकार मेगा हाईवे पर रात्रि मे मारपीट करने वाले पुराने चालान शुदा अपराधियों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी की गई , घटना स्थल से तकनिकी साक्ष्य एकत्रित किये गये , जिसमें घटना को अंजाम देने वाले आरोपीगणो का पता लगाकर नामजद किया गया जिसमें आदित्य मीणा पुत्र मनोज निवासी तीरथ थाना के. पाटन व विकास गुर्जर पुत्र मोहन बिहारी निवासी सारसला पुलिस थाना काप्रेन जिला बूंदी द्वारा घटना करना सामने आया, आरोपीगण इतने शातिर है कि घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी के लिये उक्त दोनो मुल्जिमानो पर जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी द्वारा 5-5 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया । थाना के. पाटन टीम द्वारा आरोपी आदित्य उर्फ गोलू पुत्र स्व0 मनोज मीणा उम्र 18 साल 5 माह निवासी तीरथ थाना के. पाटन जिला बून्दी को पूर्व में दिनांक 01.08.25 को गिरफ्तार कर लिया था । दूसरा आरोपी विकास गोचर फरार चल रहा था जिसे थाना हाजा की टीम द्वारा दिनांक 13.08.25 को फरार ईनामी आरोपी विकास गोचर उर्फ कोमल पुत्र मोहन बिहारी उम्र 21 साल निवासी सारसला थाना कापरेन जिला बून्दी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। मुल्जिम से अनुसंधान जारी है । मुल्जिम को विधिक प्रक्रिया अपनाते हुये न्यायालय मे पेश कर रिमाण्ड लिया जाकर लुटे गये मोबाईल व रुपये बरामद करने प्रयास किये जावेंगे ।