निर्माणाधीन घर में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, कॉपर की वायरिंग ले गया था चोर, पुलिस ने सामान किया बरामद
रितिक मेहता
डूंगरपुर,स्मार्ट हलचल। जिले के कोतवाली थाना पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी शहर के आदर्श नगर कॉलोनी में एक निर्माणाधीन घर से कॉपर के वायर चोरी कर ले गया था। पुलिस ने आरोपी से चोरी हुए वायर बरामद कर लिए हैं। कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि आशीष कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार जैन निवासी आदर्श नगर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया कि आदर्श नगर में उसके घर का काम चल रहा है। उसमें वायरिंग और एसी का काम चल रहा है। 18 जुलाई की रात के समय निर्माणाधीन घर में दरवाजा बंद कर ऊपरी मंजिल पर जाकर सोया था। रात करीब ढाई बजे एक बदमाश मेन दरवाजे को धक्का देकर अन्दर घुसा। बदमाश कॉपर के तार और एसी के पाइप चुराकर ले गया। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी प्रवीण उर्फ पप्पी (19) पुत्र श्रवणदास रंगास्वामी को गिरफ्तार किया है। आरोपी कचरा बिनने का काम करता है और आदर्श नगर में शनि मंदिर के पास रहता है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी हुए वायर बरामद कर लिए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।