बानसूर पुलिस की बडी कार्यवाही
*मेडिकल दुकान की आड मे करता था नशीली दवाईयो की सप्लाई।
बानसूर।स्मार्ट हलचल/जिला कोटपूतली बहरोड की पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त आईपीएस ने बताया कि मई 2024 मे थाना विराटनगर पुलिस द्वारा बिलवाडी गाँव मे धर्मेन्द्र उर्फ गौरव वर्मा नाम के आरोपी को 480 ट्रमाडोल नशीले कैप्सलू (मादक पदार्थ) वाणिज्यिक मात्रा के साथ गिरफ्तार किया था। जिसका अनुसंधान थानाधिकारी बानसूर द्वारा किया जा रहा था। पुलिस थाना बानसूर द्वारा प्रकरण मे 22 अक्टूबर 24 को ट्रमाडोल कैप्सूल सप्लाई करने वाले आरोपी सूर्यप्रताप को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। प्रकरण मे पूर्व में भी दिनांक 20-10-2024 को सप्लाई करने वाले अन्य आरोपी रामावतार यादव को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी सूर्यप्रताप से अनुसंधान जारी है।