बानसूर ।स्मार्ट हलचल/स्थानीय थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरूड़ी स्टैंड पर गोदाम में हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक ने बताया कि आरोपी ने गत 2 अगस्त 2024 को रात्रि को गिरूड़ी स्टैंड पर राजेंद्र सिंह शेखावत के गोदाम का ताला तोड़कर 90 कट्टे गेहूं,10 कट्टे सौंप व इनवर्टर बैटरी की चोरी कर मौके से फरार हो गया था । पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की धर पकड़ हेतु टीम घटित कर दी थी। पुलिस ने चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए सोमवार को माजरा रावत निवासी धर्मेद्र पुत्र मैधराम बावरिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है।