प्रकरण में एक आरोपी दयाराम गुर्जर को पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार
बूंदी- जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा (IPS) के निर्देशन मे व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बून्दी उमा शर्मा के मार्गदर्शन व अरुण कुमार मिश्रा वृताधिकारी वृत बून्दी के निकटतम सुपरविजन में रमेश चन्द आर्य पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना सदर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए गुढानाथावतान गांव के रहने वाले महादेव गुर्जर के साथ धोखाधड़ी कर 08 लाख रुपये ऐठने वाले अभियुक्त धीरसिंह पुत्र बादामसिंह जाति गुर्जर उम्र 30 साल निवासी तेसगांव थाना नोदोती जिला करौली राजस्थान को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
आईओ द्वारा अनुसंधान कर एक आरोपी दयाराम गुर्जर निवासी नमाना को दिनांक 05.12.2024 को गिरफ्तार कर लिया था।आरोपी धीरसिंह गुर्जर काफी समय से फरार चल रहा था। जिसकी तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर अभियुक्त की पहचान कर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण मे गबन की राशी के संबंध में अनुसंधान जारी है ।