बानसूर।स्मार्ट हलचल|किडनैपिंग और फिरौती मांगने के गंभीर मामले में आठ महीने से फरार चल रहे 5 हजार के इनामी आरोपी अमन मीणा निवासी बानसूर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर परिवादी का अपहरण कर बंधक बनाने, मारपीट करने और अवैध रूप से रुपये मांगने का आरोप था। वृत्ताधिकारी मेघा गोयल के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी को दबोचा। लंबे समय से फरार अमन मीणा की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है। पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही हैं।


