(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक/जयपुर।स्मार्ट हलचल/जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर डॉ. धर्मचन्द जैन को श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन सभा के निर्णायक मण्डल ने ‘आचार्य जवाहर जैन ज्योति पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। प्रोफेसर जैन को 23 मार्च, 2025 को कोलकाता में पाँच लाख की राशि, अभिनन्दन पत्र आदि से सम्मानित किया जायेगा। प्रो. जैन भारत के जैन धर्म-दर्शन के प्रख्यात विद्वान हैं तथा सम्यग् ज्ञान प्रचारक मण्डल, जयपुर से प्रकाशित ‘जिनवाणी’ मासिक पत्रिका के विगत 30 वर्षों से प्रधान सम्पादक हैं। इन्होंने राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर शताधिक संगोष्ठियों में जैन विद्या पर अपने शोधपत्र प्रस्तुत किए हैं तथा अनेक सत्रों की अध्यक्षता की है। इनकी 10 मौलिक तथा 45 सम्पादित पुस्तकें प्रकाशित हैं। संस्कृत, प्राकृत, हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में विभिन्न शोध पत्रिकाओं में शताधिक शोधालेख प्रकाशित हैं। टोंक जिले के अलीगढ़ कस्बे में पिता स्व. सोभागमल जैन माता कपूरीदेवी जैन के घर में जन्में प्रो. धर्मचन्द जैन ने इस उपलब्धि से गांव एवं समाज का नाम रोशन किया है। ऋषभ जैन, टीकमचन्द जैन बजाज, समाजसेवी विनोद कुमार जैन इनके लघुभ्राता हैं।