ओम जैन
शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल/ परम पूज्य पट्टाचार्य 108 श्री विशुद्ध सागर जी यतिराज के आज्ञानुवर्ती शिष्य जैनत्व संस्कार शिरोमणि श्रवण मुनि 108 श्री अनुपम सागर जी महाराज का गुरु पूजन दिवस अत्यन्त हर्षोउल्लास से आचार्य श्री विद्यासागर मांगलिक धाम में मनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पूरे देश से श्रदालु पहुंचे। गुरु के इस 39 वे “दिवस को गुरु पूजन दिवस के रूप में मनाया गया, सर्वप्रथम सुबह 6 बजे गुरु का पाद प्रक्षालन और अष्ठ द्रव्य से पूजन किया गया उसके बाद 39 दीपक से आरती की गई तत्पश्चात मुख्य समारोह में गुरु का आगमन हुआ जहां बड़ी संख्या में देश के विभिन्न कोनो से श्रद्धालु पधारे हुए थे, मुख्य रूप से बाहर से आने वालों मे भीलवाड़ा, केकड़ी, भोपाल इंदौर, सलेहा, पन्ना, उमरी, अहमदाबाद, भिंड, मुरैना, दिल्ली, बम्बई आदि सभी स्थानों से लोगों का आना जाना लगा रहा।
सकल दिगंबर जैन समाज के महासचिव डॉक्टर ज्ञान सागर जैन ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सकल दिगंबर जैन समाज के संरक्षक राजकुमार गदीया परिवार एवं किला मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष महेंद्र टोंग्या परिवार ने चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई तत्पश्चात बालिकाओ द्वारा मंगलाचरण की प्रस्तुति सुंदर नृत्य द्वारा की गई उसके बाद पूज्य मुनि श्री का पाद प्रक्षलन एवम शास्त्र भेंट किया। पाद प्रक्षालन का सौभाग्य श्रेस्ठी मनोज सीमा कोठारी भीलवाड़ा एवं कपूर चंद, योगेश जैन केकड़ी वालों को प्राप्त हुआ एवं शास्त्र भेट का सौभाग्य श्री आदिनाथ यात्रा संघ केकड़ी एवं गोपाल, भावेश पाटनी शंभूपुरा को प्राप्त हुआ। समाज के अध्यक्ष पारसकुमार जैन ने सभी आगंतुकों का स्वागत अभिनंदन उद्बोधन दिया।पंडित आशुतोष शास्त्री नें बड़े ही सुंदरम तरीके से कार्यक्रम संपन्न करवाया।
महाराज श्री नें अपने प्रवचनो मे बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन मे माता पिता का उपकार नहीं भूलना चाहिए ओर सदा ही गुरुसेवा करते रहना चाहिए।
मुनि श्री 108 निर्मोह सागर जी महाराज नें भी पूज्य मुनि श्री 108 अनुपम सागर जी महाराज के गृहस्थी जीवन कि जानकारिया प्रदान की।
इस अवसर पर समाज के, राजेंद्र पाटनी, राजेंद्र गोधा विनोद गदिया, अशोक जैन जावद वाले, उम्मेदमल जैन, ओमप्रकाश अजमेरा, बसंतीलाल वेद, ओम प्रकाश बज, घीसूलाल बड़जात्या, रमेश अजमेरा, मुनि सेवा समिति अध्यक्ष पुरणेश गोधा, , राजेंद्र अग्रवाल, नवीन गदिया, महावीर वेद, प्रवीण सेठी, शैलेश पाटनी, मनोज पाटनी, निमित्त अजमेरा, दिलीप पानोत, दिलीप सोगानी, नवीन घनश्याम जैन, अनिल सेठी, देवेंद्र कुमार जैन, देवेंद्र अजमेरा, विजय कुमार चौधरी, महावीर अजमेरा, राजेंद्र कुमार गंगवाल, राजेश कुमार गदिया, पवन कुमार अजमेरा, संजय कुमार वैद, मुकेश सोगानी, चंद्रेश जैन, सुशील गदिया, सुदर्शन नावड़िया, महावीर रमावत, राजकुमार बज, हेमेंद्र टोंग्या, महिला मंडल अध्यक्ष आशा वेद, संरक्षक नम्रता गदिया, महिला महासमिति अध्यक्ष मंजू सेठी, प्रेम देवी सोनी, मधु अग्रवाल, प्रभा गंगवाल, संगीता अजमेरा, प्रीति जैन, संगीता जैन, उपस्थित थे।
अंत मे समाज के महासचिव डॉ ज्ञानसागर जैन ने सभी का आभार प्रकट किया।