मुकेश खटीक
मंगरोप।क्षेत्र के सालरिया गांव में ग्रामीणों द्वारा अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया गया।पण्डित हीरालाल शास्त्री नें बताया की सालरिया गांव के ग्रामीणों नें इस वर्ष अच्छी बरसात की कामना को लेकर 5 विद्वान पंडितों के सानिध्य में 24 घण्टे निरंतर अखण्ड रामायण पाठ करवाया गया।5 जोड़ो नें हवन कुण्ड में आहुतियां दी।भगवान चारभुजा नाथ की विधिवत महाआरती के बाद श्रद्धालुओं में महाप्रसादी का वितरण किया गया।इस मौके पर रामचन्द्र जाट,भेरूलाल जाट,कालू लाल जाट,देबीलाल जाट,बड़ा मन्दिर पुजारी भगवानदास वैष्णव आदि मौजूद रहे।