बानसूर।स्मार्ट हलचल|क़स्बा निवासी विकास गोयल ने राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आरएएस 2023 के फाइनल परिणाम में 406 वीं रैंक हासिल की है। इस अवसर पर गोयल को परिवारजनों सहित कस्बेवासियों ने मिठाई खिलाकर ख़ुशी प्रकट की। विकास गोयल RAS 2021में भी चयनित हुए थे औंर वर्तमान में ये महिला बाल विकास विभाग में CDPO के पद पर कार्यरत है। इनके पिता मुरारी गोयल कस्बे में दुकान करते है और माँ ग्रहणी है। गोयल ने बताया की निरंतर पढ़ाई करते रहने से उनको यह सफलता मिली है उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता , पत्नी, भाई और गुरुजनो को दिया। तो वहीं राजस्थान शिक्षक संघ ( अंबेडकर ) के पदाधिकारियों ने ब्लॉक अध्यक्ष सुबेसिंह सामरिया के नेतृत्व में शनिवार को रामपुर निवासी पंकज नैनावत पुत्र लक्ष्मण प्रसाद के RAS परीक्षा में चयन होने पर उनके निवास स्थान पर पहुंचकर माला, साफा व दुपट्टा पहनाकर तथा डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया। ब्लॉक अध्यक्ष सुबेसिंह सामरिया ने कहा कि संघ सदैव शिक्षकों और समाज के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, पंकज नैनावत की सफलता युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। ग्रामीण परिवेश से निकलकर राज्य प्रशासनिक सेवा में चयनित होना कठिन परिश्रम और दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम है। इस मौके पर प्राचार्य रामावतार अरूण, कृष्ण नाहरवाल, महेशचंद खींची, मदनलाल धोचानिया, कैलाश चंद सूठवाल, शेर सिंह, छगाराम ,मनोज सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहें।


