काछोला, 2 जनवरी।स्मार्ट हलचल|व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत दस दिवसीय ऑन जॉब ट्रेनिंग एवं इंटर्नशिप कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धामनिया के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर ट्रेड के कक्षा 11 एवं 12 के कुल 75 छात्र-छात्राएं काछोला सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
कौशल मित्र जगदीश मंत्री ने बताया कि व्यावसायिक शिक्षा के दौरान अर्जित सैद्धांतिक ज्ञान को कार्यक्षेत्र में व्यवहारिक रूप से लागू करने के उद्देश्य से छात्रों को ऑन जॉब ट्रेनिंग एवं इंटर्नशिप कराई जाती है। इससे विद्यार्थियों के कौशल में प्रायोगिक स्तर पर वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से छात्र-छात्राएं कम्प्यूटर में तकनीकी दक्षता हासिल कर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।सभी विद्यार्थी कृष्ण कम्प्यूटर सेंटर पर संचालक श्रीराम वैष्णव तकनीकी कौशल सीखा रहे है।













