Homeभरतपुरसजग और सतर्क रहते हुए कार्य करें एफएसटी दल: सम्भागीय आयुक्त

सजग और सतर्क रहते हुए कार्य करें एफएसटी दल: सम्भागीय आयुक्त

स्मार्ट हलचल/
स्मार्ट हलचल मदन मोहन गर्ग सवाई माधोपुर। सम्भागीय आयुक्त भरतपुर सांवर मल वर्मा ने बुधवार को सूरवाल थाने के सामने एवं बहतेड़ मोड़ स्थित नाके पर स्थित एफएसटी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एफएसटी के सदस्यों से लोकसभा चुनाव के दौरान अवैध गतिवधियों को रोकने के लिए सजग रहने के निर्देश प्रदान किए।
सम्भागीय आयुक्त ने कहा कि जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराने में चैक पोस्ट/नाकों सहित चल प्रवर्तन एजेन्सियों के कार्मिकों की महत्ती भूमिका है। किसी भी प्रकार की चूक या लापरवाही लोकसभा आम चुनावों को प्रभावित कर सकती है। उन्होंने सूरवाल एफएसटी टीम द्वारा नकद जब्ती की कम कार्यवाही करने एवं पुलिस कार्मिकों द्वारा कम गाड़ियां चैक करने पर नाराजगी व्यक्त की। वहीं उन्होंने मलारना डूंगर एफएसटी सदस्यों को इसी प्रकार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्हांेने एफएसटी के सदस्यों से ऑनलाईन शिकायतों के संबंध में जानना चाहा तो वे संतोषजनक जवाब नहीं पाये इस पर उन्होंने नारागजी व्यक्त करते हुए एफएसटी के सदस्यों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सजग और सतर्क रहते हुए कार्य करने के निर्देश दिए।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES