देवेन्द्र राव (एएओ) ने संभाला तहसीलदार अलीगढ़ का कार्यवाहक पद-उनियारा तहसीलदार रहेंगे कैलाश चंद मीणा,Acting post of Tehsildaar Aligarh
– जिला कलेक्टर टोंक ने आगामी आदेशों तक जारी किए आदेश,
– राजस्व विभाग के कार्मिकों ने नवनियुक्त कार्यवाहक तहसीलदार देवेन्द्र राव साफा व माला पहनाकर किया स्वागत
शिवराज बारवाल मीना
टोंक/अलीगढ़/स्मार्ट हलचल/उनियारा जिले के उनियारा उपखण्ड में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बनी अलीगढ तहसील को देवेन्द्र कुमार राव (सहायक प्रशासनिक अधिकारी) के रूप में नया तहसीलदार मिल गया हैं, वर्तमान तहसीलदार कैलाश चन्द मीणा अब उनियारा तहसीलदार का कार्यभार संभालेंगे।
जिला कलेक्टर, टोंक डॉ० सौम्या झा ने सोमवार शाम को एक आदेश जारी कर अलीगढ़ तहसील कार्यालय में पदस्थापित सहायक प्रशासनिक अधिकारी देवेन्द्र कुमार राव को अलीगढ तहसीलदार का कार्यभार संभालने के आदेश जारी किये है। जिला कलेक्टर ने अपने आदेश में भू-राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 28 व 29 का हवाला देते हुए देवेन्द्र राव को अलीगढ तहसीलदार के पद का कार्यभार संभालने के आदेश दिए हैं, देवेन्द्र राव अग्रिम आदेशों/पदस्थापन तक इस दायित्व को निभाएंगे। आदेश में वर्तमान तहसीलदार उनियारा कैलाश चन्द मीना को अलीगढ़ तहसीलदार का कार्यभार देवेंद्र राव को सौंपने और पूर्व की भांति वितरण और आहरण के कार्य कैलाश चन्द मीणा द्वारा ही करने के लिए निर्देशित किया हैं।
—— आदेश की सूचना उपखण्ड क्षेत्र में फैलते ही लोगों ने देवेन्द्र राव को व्यक्तिगत व फोन पर दी बधाई ——
गौरतलब हैं कि देवेन्द्र कुमार राव लगभग 25 से अधिक वर्षों से उनियारा उपखण्ड क्षेत्र के विभिन्न पदों पर सेवाएं दे रहे हैं और क्षेत्र की जनता में अपनी कार्यप्रणाली से काफी लोकप्रिय भी हैं। ऐसे में नवनियुक्त कार्यवाहक तहसीलदार देवेन्द्र कुमार राव को बधाई देने वालों में नायब तहसीलदार श्रीनिवास मीणा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी विष्णु शर्मा, महेश सैनी, राजस्व कार्मिक वरिष्ठ लिपिक शुभम अग्रवाल, कनिष्ठ लिपिक धीरज मीणा, दीपक गोयल, बाबूलाल गुर्जर ने मुंह मीठा करवाकर साफा पहनाकर फूल मालाओं से स्वागत किया गया।