लोकसभा चुनाव 2024 : द्वितीय प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों पर कार्यवाही की जाएगी :- उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश चौधरी
(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक।स्मार्ट हलचल/लोकसभा आम चुनाव – 2024 के तहत मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 14 से 18 अप्रैल 2024 तक आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में कुछ कार्मिकों द्वारा चुनाव कार्य में लापरवाही बरती गई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) टोंक सुरेश चौधरी ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान राउमावि खजूरिया के अध्यापक हेमराज गुर्जर, राउमावि कल्याणपुरा जाटान के वरिष्ठ अध्यापक राजाराम गुर्जर एवं अध्यापक रूपनारायण मीणा, राउमावि बरवास के व्याख्याता मुकेश सिंह, सहायक अभियंता जलदाय विभाग टोंक के पम्प चालक गोविंद नारायण शर्मा एवं राप्रावि मोहम्मद नगर के प्रबोधक अतहर उल हक प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे। वहीं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार राउमावि बस्सी निवाई के अध्यापक हरिकेश मीणा, राउमावि मोतीपुरा (वनस्थली) के प्रबोधक शंकर लाल कुमावत, राप्रावि फतेहपुरा के अध्यापक अंबालाल कुम्हार, राजकीय महाविद्यालय देवली के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भीमराज गुर्जर, महात्मा गांधी स्कूल फुलेता के प्रबोधक रामलाल मीणा एवं राउमावि हरभांवता के कनिष्ठ सहायक नीरज रूपाणी प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि द्वितीय प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर 12 पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को निर्वाचन कर्तव्य की पालना नहीं करने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 134 के प्रावधानुसार नोटिस जारी कर 2 दिवस में स्पष्टीकरण मांगा गया है। तत्पश्चात नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।