Homeराजस्थानजयपुर24 घंटे पहले बनी सड़क हाथ से उखड गई, ग्रामीणों ने भ्रष्ट...

24 घंटे पहले बनी सड़क हाथ से उखड गई, ग्रामीणों ने भ्रष्ट अधिकारी व ठेकेदार पर की कार्रवाई की मांग

(बिन्टू कुमार)

नारायणपुर | स्मार्ट हलचल/कस्बे में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा चौगान मंदिर से पण्डाला की ढाणी में 24 घंटे पहले घटिया सामग्री से बनाई गई डामरीकरण सड़क इन दिनों हाथ से उखड़ रही हैं। इससे स्थानीय ग्रामीणों में पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी व ठेकेदार के खिलाफ रोष बना हुआ हैं और उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी से भ्रष्ट अधिकारी व ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग हैं। ग्रामीणों ने बताया कि काश्तकारों द्वारा अपनी खेत में रास्ता बनवाने के लिए जमीन दी थी। जिस पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा 24 घंटे पहले डामरीकरण सड़क का निर्माण किया गया था। ठेकेदार द्वारा इतनी घटिया सड़क बनाई गई हैं। जो की हाथ से ही उखड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जल्द भ्रष्ट अधिकारी व ठेकेदार पर कार्रवाई नहीं की गई तो आन्दोलन किया जायेगा। इधर पीडब्ल्यूडी विभाग के सहायक अभियंता शेरसिंह मीना ने बताया कि चौगान मंदिर से पण्डाला की ढाणी तक बनाया गया डामरीकरण सड़क तकमीने के अनुसार बनाया गया हैं। इस मौके पर युवा नेता राकेश दायमा, जगमोहन पारीक, देशराज सैनी, ओमप्रकाश सैनी, किशन लाल, प्रच्छु राम, कैलाश सैनी, रामावतार, रोशन सैनी, पप्पू शर्मा, लालाराम, उमेश, ओमप्रकाश सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES