स्मार्ट हलचल/ भवानी मंडी भवानी मंडी पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अफीम तस्कर को 2 किलो 55 ग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया मौके पर से एक तस्कर फरार हो गया भवानी मंडी थाना अधिकारी रमेश चंद मीणा ने बताया कि झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक ऋ चा तोमर व अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा के निर्देशन तथा भवानी मंडी पुलिस उप अधीक्षक प्रेम कुमार के निकटतम सुपरविजन में भवानी मंडी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध कार्यों की रोकथाम और चेकिंग के दौरान दोराने गशत कालवा स्थान से पीली कोठी का आम रास्ता कस्बा भवानी मंडी से आरोपी बने सिंह पुत्र मांगू सिंह जाति सोंधिया राजपूत उम्र लगभग 25 साल निवासी सरोत पुलिस थाना मिश्रौली जिला झालावाड़ के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ अफीम 2 किलो 55 ग्राम जबत कर आरोपी को गिरफ्तार कर मौके से फरार आरोपी शंकर सिंह सोंधिया निवासी सारंगा का खेड़ा पुलिस थाना डग जिला झालावाड़ की तलाश जारी है पुलिस इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी अफीम कहां से लाया था और किसको देने जा रहा था थानाधिकारी मीणा ने बताया कि कि उक्त आरोपी बने सिंह के पास मिले एक काले रंग के बैग में दो प्लास्टिक की थैलियां मिली प्लास्टिक की थैलियां के मुंह को खोलकर देखा तो एक प्लास्टिक की थैली में अवैध मादक पदार्थ अ फ़ीम जिसका प्लास्टिक की थैली सहित वजन 1 किलो 20 ग्राम तथा दूसरी प्लास्टिक की थैली में अवैध मादक पदार्थ अफीम प्लास्टिक थैली सहित वजन 1 किलो 35 ग्राम कल 2 किलो 55 ग्राम अवैध अफीम जब तू ही थाना अधिकारी ने बताया कि पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई में गठित विशेष टीम में वे स्वयं, कांस्टेबल महेश कुमार राकेश कुमार, रवि दुबे ,हरिराम मुकेश कुमार, मुकेश कुमार विक्रम सिंह आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही