*स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा अवैध बांग्लादेशी पर कार्रवाई
*अवैध बांग्लादेशी व घुसपैठियों की पहचान एवं निष्कासन हेतु विशेष अभियान
(हरिप्रसाद शर्मा)
अजमेर/स्मार्ट हलचल/अजमेर जिला पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स और दरगाह थाना पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बांग्लादेश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अब तक पुलिस अवैध रूप से भारत में आए सात बांग्लादेशियों को गिरफ्तार कर चुकी है।दरगाह थानाधिकारी दिनेश कुमार जीवनानी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा अवैध बांग्लादेशी आदि घुसपैठियों की पहचान और उनके निष्कासन के दिए गए आदेशों के तहत कार्रवाई करते हुए एसपी वंदिता राणा के निर्देशन में शहर अजमेर में अवैध रूप से निवास करने वाले अवैध बांग्लादेशी व घुसपैठियों की पहचान एवं उनका निष्कासन करने हेतु विशेष अभियान चलाया गया है। इसमें अवैध बांग्लादेशी, रोहिंग्या आदि नागरिकों का चिन्हीकरण कर एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ के निर्देशन में एक विशेष टीम गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए दरगाह क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को डिटेन कर मोहम्मद अब्दुल बशीर पुत्र मोती सिंगदर उम्र 45 साल निवासी ग्राम गाजीपुर बेनापोल पुलिस थाना सासा जिला जैसोंर बांग्लादेश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
दरगाह थानाधिकारी जीवनानी ने बताया कि जिला पुलिस और सीआईडी जोन की विशेष टीमों का गठन कर अवैध रूप से अजमेर शहर में बसे बांग्लादेशी नागरिकों की धरपकड़ के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। गठित टीम द्वारा अभियान के दौरान मुखबिर से आसूचना संकलन कर, तकनीकी साधानों एवं विभिन्न जानकारियों एवं सघन तलाश के आधार पर दरगाह क्षेत्र जालियान कब्रिस्तान, अंदरकोट, नई सड़क और दरगाह के अन्य संभावित क्षेत्र में रह रहे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। इनमें से मोहम्मद अब्दुल बशीर ने अवैध रूप से चोरी छिपे बेनापोल बार्डर कॉस कर अनाधिकृत रूप से भारत में प्रवेश कर अलग-अलग स्थान/क्षेत्र में रहते हुए दरगाह क्षेत्र में पहुंचकर काफी समय से खानाबदोश के रूप में निवास करना स्वीकार किया।
दरगाह थानाधिकारी दिनेश कुमार जीवनानी ने बताया कि गिरफ्तार बांग्लादेशी मोहम्मद अब्दुल बशीर से गहनता से पूछताछ जारी है। उल्लेखनीय है कि कि पूर्व में गठित टीम द्वारा अलग-अलग कार्रवाई कर छह अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को डिटेन कर कार्रवाई की जा चुकी है एवं आगे भी कार्रवाई लगातार जारी है।